मुंशी त्रिलोकचंद माथुर स्टेडियम के पास बुधवार शाम 5 बजे के बाद एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर करौली जिला हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया। मृतक 45 बर्षीय जगदीश माली पुत्र शोषण माली अमर विलास के पास अकोला करौली के रूप में पहचान होने पर परिजनों को सूचना पर अस्पताल पहुंचे गुस्साए लोगों ने जाम लगा दिया।