नीमच पुलिस ने तेज़ आवाज़ वाले साइलेंसर लगे वाहनों के ख़िलाफ़ एक विशेष अभियान चलाया। इस अभियान के तहत पुलिस ने लगभग 150 बुलेट बाइकों के साइलेंसर ज़ब्त किए। पुलिस अधीक्षक और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई, जिसका मक़सद शहर में ध्वनि प्रदूषण को कम करना है। इस कार्रवाई से उन लोगों को एक कड़ा संदेश दिया गया है।