नूंह कांग्रेस विधायक चौधरी आफताब अहमद ने नूंह नगर परिषद के अधिकारियों के साथ जलभराव से निपटने को लेकर मंथन किया। विधायक ने अधिकारियों के साथ आधा दर्जन भर जगहों का निरीक्षण किया जिनमें पलड़ी रोड, पल्ला रोड़, नलहड़ रोड, अरावली कॉलोनी, नूंह कब्रिस्तान, श्मशान शामिल हैं।