बेलबाग थानांतर्गत चिता के अंतिम संस्कार मे उपयोग होने वाली समाग्री मे भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है।अशोक सोनकर ने दुकानदार के खिलाफ बेलबाग थाने मे शिकायत दर्ज करवाई है।अशोक ने गुरुवार सुबह 11.30 बजे बताया की उनकी भाभी सगुन बाई का निधन हो गया था। उन्होने गोरन्दी बाजार से दुकानदार समाग्री ली।अंतिम संस्कार के दौरान लकड़ी मे जलाने वाली राल नही जली जो नकली थी।