लौंगाय पंचायत के जाखा मनरेगा भवन में राजस्व महा अभियान के तहत रविवार को दिन के करीब 11 बजे से प्रथम शिविर का आयोजन किया गया. सीओ श्रीनिवास कुमार सिंह ने बताया कि शिविर में कुल 262 आवेदन प्राप्त हुए. इनमें जमाबंदी त्रुटि सुधार के लिए 198, ऑनलाइन जमाबंदी चढ़ाने हेतु 52, बंटवारा से संबंधित 5 तथा नामांतरण के लिए 7 आवेदन प्राप्त हुए हैं.