शनिवार रात करीब 8बजे स्कूटी सवार ने साईकिल को पीछे से जोरदार टक्कर मारा दोनों गिर पड़े,, आवाज सुन ग्रामीण घटना स्थल पहुंच कर दोनों घायलों को हटा कर पुलिस के साथ एम्बुलेंस को खबर किया, घायलों मे स्कूटी सवार बंदगाव निवासी देवरंजन कुमार पिता कार्तिक राम बगती को सिर मे लगी चोट, जिनकी स्थिति गंभीर है जब की साईकिल सवार बरकुडिया के प्रभु गगराई को पैर मे चोट लगी है