जमुई जेल में बंद कैदी डब्लू चौधरी की मौत के विरोध में भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने चकाई मुख्य चौक पर जोरदार प्रदर्शन किया और जेलर व जेल सुपरिटेंडेंट का रविवार को दो बजे पुतला दहन किया। जुलूस की अध्यक्षता आदिवासी किसान नेता कालू मरांडी ने की। प्रखंड सचिव मनोज पांडेय ने इसे संस्थानिक हत्या बताते हुए आरोप लगाया कि जेल में वसूली और अपराध संचालन का खेल चलता है।