गुरुवार को एक बजे पुजारी ने बताया कि कल 12 बजे के करीब कंडारागढ़ के मां राजराजेश्वरी मंदिर में कोई चोर मंदिर में घुसा। पुजारी जी पर जानलेवा हमला किया।पुजारी जी को मारने की भी कोशिश की पुजारी के सिर में किसी भारी चीज से मारा और लहू लोहान कर दिया।अब घायल पुजारी ने आम जनता से मदद की अपील की।