भिवानी जिले के गांव ढाणी लक्ष्मण में शिक्षिका मनीषा की मौत मामले को लेकर गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। गांव के सरपंच जयसिंह ने जानकारी दी कि परिजन व ग्रामीण सीबीआई जांच करवाने तथा एम्स में पोस्टमार्टम होने से संतुष्ट हैं। लेकिन इस दौरान बड़ी संख्या में बाहरी लोग गांव में पहुंचे हुए हैं, जिनमें से कई लोगों के पास लाठी-डंडे भी हैं।