बेरमो प्रखंड अंतर्गत SBI बैंक शाखा बोकारो थर्मल के पास शनिवार को एक विशाल सांप देख आसपास के लोगो मे दहशत मच गया।जिसके बाद इस दहशत को देखते हुए एक युवक ने साहस का परिचय देते हुए सांप को पकड़ लिया।और सांप को डीवीसी एसपौंड जंगल में छोड़ा दिया।समय लगभग साढ़े चार बजे स्थानीय लोगो ने बताया कि सांप विशाल है।सांप को देख आसपास के लोगो मे दहशत मचा हुआ था।