शिवहर जिला पंच सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष राम विनय कुँअर रविवार सुबह 11 बजे बताया कि अपनी विभिन्न मांगों को लेकर शिवहर जिला पंच सरपंच सघ के जिला अध्यक्ष की अध्यक्षता में शिवहर समेत पूरा बिहार के पंच सरपंच आज बापू सभागार में भाग लिया है. वहां बैठक में आगे की निर्णय को लेकर फैसला लिया गया है. आज के बैठक में पूरे बिहार के पंच सरपंच संघ ने भाग लिया है।