सिहोरा तहसील केअंतर्गत आने वाले गोसलपुर के निकटवर्ती ग्राम खम्हरिया कटरा में पंडित रवि महाराज द्वारा पिछले पांच वर्षों से स्वयं अपने हाथ से व अन्य सहयोगियों के माध्यम से विशाल मूर्ति का निर्माण किया जाता है। जो खेतों की शुद्ध मिट्टी पुवाल बांस बल्ली के सहारे पर्यावरण व जल प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए बनाई जाती है।