बेलागंज थाना के बेलागंज में बहू को विदा करने आए ससुर एवं परिजन के साथ बहू के भाई एवं परिजन ने मारपीट किया है। जिसमें ससुर नरेश राम को गंभीर चोटें आई है। जो बेलागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया गया है। बहू ने भी आरोप लगाया के इन लोगों के द्वारा मिला-जुला कर मारपीट किया करते हैं जिसके तागी के कारण हम नहीं जाना चाहते हैं.