मंझनपुर कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय में जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार बड़े स्टाम्प दस्तावेजों का स्वयं निरीक्षण किया जा रहा है। इसी क्रम में पांचवां निरीक्षण अलीपुरजीता क्षेत्र के बैनामे का किया गया। यह बैनामा लगभग 1 करोड़ 45 लाख रुपये का था। निरीक्षण के दौरान दस्तावेजों में लगभग 2 से ढाई लाख रुपये की स्टाम्प की कमियां पाई गईं है।