फतेहपुर जनपद के कोतवाली बिंदकी कस्बे के ललौली रोड गुप्ता हाता मोड में गुरुवार की सुबह लगभग 10:00 बजे ट्रैक्टर की टक्कर से ई रिक्शा पलट गया। दुर्घटना में ई रिक्शा सवार रामधनी तथा गजराज दोनों निवासी टिकरी कोतवाली बिंदकी जनपद फतेहपुर तथा कल्लू उम्र 55 वर्ष निवासी बिरहीपुर थाना कल्यानपुर घायल हो गए । हड़कंप मच गया । सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।