पुलिस थाना नवलगढ़ ने क्षेत्र में अशांति फैलाने और आमजन में दहशत पैदा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें कुख्यात कलयुगी बेटा विरेन्द्र उर्फ धर्माराम भी शामिल है, जो पूर्व में हत्या के मामले में सात साल की सजा काट चुका है। मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी के माता-पिता ने स्वयं थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।