राजसमंद कलेक्टर के निर्देशन में 'माय ऑफिस, क्लीन ऑफिस' पहल से आमेट में बदली सरकारी कार्यालयों की तस्वीर, चमके और निखरे दफ्तर। राजसमंद जिला कलेक्टर बालमुकुंद असावा की अभिनव पहल 'माय ऑफिस, क्लीन ऑफिस' ने सरकारी कार्यालयों में स्वच्छता और कार्यसंस्कृति के नए मानक स्थापित किए हैं। यह अभियान केवल सफाई तक सीमित नहीं रहा, बल्कि यह एक व्यापक मानसिकता परिवर्तन।