कन्नौज शहर के मोहल्ला फर्स में राज राजेश्वर महादेव जी के नाम से मंदिर स्थित है।बताया जाता है कि मंदिर में जो बाबा भोलेनाथ का शिवलिंग स्थापित है वह चित्रकूट से आया है जिसको अरघा बनाकर स्थापित किया गया, जिसके बाद इस मंदिर का निर्माण किया गया। गुरुवार सुबह 11 बजे मंदिर की देखरेख कर रही विनोदनी मिश्रा ने बताया कि चित्रकूट से भोलेनाथ को किसी साधु महात्मा ने दिया।