नौगांवा सादात क्षेत्र में प्रशासन ने अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई की है। एसडीएम सुनीता सिंह के नेतृत्व में रविवार को नायब तहसीलदार, लेखपाल और पुलिस की संयुक्त टीम ने खेतापुर गांव में छापा मारा। इस दौरान टीम ने अवैध रूप से मिट्टी खनन करते हुए एक जेसीबी और एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को मौके से पकड़ा।अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों वाहनों को सीज़ कर लिया।