बुधवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे जनसमस्याओं को देखते हुए पब्लिक ऐप के पड़ताल की।तो पाया विद्यायल को जाने को वहां कोई सड़क नहीं है।साथ ही चारों तरफ पानी है,बच्चों ओर अध्यापकों को निकलने में बहुत समस्या का सामना करना पड़ा था है,वहां प्रधान नहीं हैं,समिति गठित हुई है।समिति के अध्यक्ष ने बताया,उच्च अधिकारियों से वार्ता कर जल्द ही समस्या निस्तारित करवाई जाएगी।