निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार शुक्रवार को EVM व वी.वी.पैट. भण्डारण कक्ष का त्रैमासिक आंतरिक निरीक्षण किया गया। DC सोलन मनमोहन शर्मा व विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में शुक्रवार को सोलन के कथेड़ स्थित भण्डारण कक्ष में यह निरीक्षण किया गया। इस दौरान कांग्रेस के शिव दत्त ठाकुर, BJP के चंद्रकांत शर्मा व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।