सरैया प्रखंड के दातापुर पचभिरवा पंचायत के गोरीगामा डीह गांव में शाह बाबा गुलाम रसूल रहमतुल्ला अलैहे का 75 वा सालाना उर्स बड़े ही धूम धाम से मनाया जहां रहा है। सोमवार की शाम 6 बजे जिला पार्षद प्रतिनिधि रहमतुल्लाह राइन मुन्ना और जनसुराज नेता किशोर कुणाल ने चादरपोशी कर देश में अमन चैन और भाईचारे की दुआएं मांगी ।