मुरैना के ग्रेट करन पब्लिक स्कूल में कक्षा 8वीं के छात्रों का विवाद बड़ा रूप ले गया।एक छात्र ने परिजनों को बुला लिया,जिन्होंने छात्र कृष्णा तोमर की स्कूल गेट पर पिटाई कर दी।घटना CCTV में कैद होकर वायरल हुई।परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने दो नामजद व चार अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज की।बढ़ते स्कूली झगड़े समाज के लिए चिंता का विषय हैं।CSP ने जांच की पुष्टि की है।