रविवार को मौसम ने करवट बदली। सुबह से शुरू हुई हल्की बूंदाबांदी 10 बजे तेज बारिश में बदल गई। बारिश तक जारी रही। बारिश ने जहां गर्मी से राहत दी, वहीं जलभराव की समस्या खड़ी कर दी। जलालपुर रोड से आयुध निर्माणी तक मुख्य मार्ग पर पानी भर गया। असालनगर, राधेश्याम विहार के पांचों फेज, सैंथली, फ्रेंड्स कॉलोनी, शिवम विहार, ईदगाह कॉलोनी आदी में जलभराव हो गया।