भभुआ पूराना प्रखंड कार्यालय स्थित बिसवान रूम से नेटवर्क उपकरण का सामान चोरी कर लिया गया है। मंगलवार को 3 बजे थाना में दिए गए प्राथमिकी आवेदन में बिसवान रूम के कर्मी इंद्रजीत कुमार द्वारा बताया गया कि रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा रूम में घुसकर चोरी किया गया। जिसमें सोलर यूपीएस राउटर स्विच एवं अन्य नेटवर्क उपकरण का चोरी किया गया जहां थाना में केस दर्ज हुआ।