गांव हमीदपुर निवासी करीब 34 वर्षीय बिरेंद्र सिंह गांव में ही रहता था और खेती बाड़ी का काम करता था। वह गत बीते कल सुबह लगभग 8 बजे घर के पशुओं को लेकर उन्हें चराने निकला था। दोपहर करीब 12 बजे पशु तो वापस घर लौट आए, लेकिन बिरेंद्र सिंह नहीं लौटा। इस पर परिवार के लोगों को चिंता हुई तथा उन्होंने पूछताछ शुरू की, लेकिन उसका कहीं सुराग नहीं लगा।