चौका थाना क्षेत्र के चौका कांड्रा सड़क मार्ग स्थित खुंटी में बोलेरो अनियंत्रित होकर सड़क के बीच डिवाइडर में घुस गया।हालांकि बोलेरो में सवार सभी लोग सुरक्षित है।घटना गुरुवार शाम 4:30 बजे की है।सड़क दुर्घटना की सूचना पर आस-पास के लोग पहुंचे तथा डिवाइडर में फंसे बोलेरो को धकेल कर निकाला गया है।जानकारी के कांड्रा से चौका की ओर आ रहा था।