बाह। थाना क्षेत्र के बड़ागांव निवासी किसान सीताराम की सोमवार देर रात खेत की रखवाली करते समय सर्पदंश से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, सीताराम रोजाना की तरह खेत पर बने मचान पर लेटे थे, तभी कपड़ों में छिपे सांप ने अचानक पेट में डस लिया। किसी तरह घर पहुंचे किसान को परिजन आनन-फानन में सीएचसी बाह ले गए, जहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने आगरा रेफर कर दिया।