बीती रात मलबा आने के कारण आज सोमवार दोपहर डेढ़ ऋषिकेश बद्रीनाथ हाइवे कमेडा के पास पूरी तरह से हुआ बाधित। तीर्यात्री घंटों से जाम में फंसे हैं। हाइवे बंद होते ही दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई है। जाम में फंसे यात्रियों में मचा हड़कंप। परेशान होकर यात्री सड़क किनारे खड़े होकर मार्ग ठीक होने तक का इंतजार कर रहे हैं।