बुधवार दोपहर 2:00 बजे बोहरडा रोड पर पुलिस प्रशासन और आबकारी विभाग के द्वारा न्यायालय के आदेश पर 10 प्रकरणों की करीब अंग्रेजी शराब 8362 लीटर और बियर 485 लीटर और देसी शराब 792 लीटर नष्ट की गई जिला आबकारी अधिकारी पार्थ शर्मा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंतरसिंह कनेश ने जानकारी देते हुए बताया कि न्यायालय के आदेश पर शराब नष्ट करने की कार्रवाई की गई।