प्रयागराज के मेजा तहसील में एक पुल के टूटने से लगभग 500 से अधिक परिवारों का आवाजाही बंद हो गई है। कोरांव ब्लॉक से ग्राम सभा सींकी कला का यह एकमात्र संपर्क मार्ग था। लाखों की लागत से हाल में ही इसका निर्माण कराया गया था।पिछली बारिश में तेज पानी के बहाव से पुल के तीन पिलर बह गए थे। इसके बाद भी लोग जोखिम उठाकर पुल का उपयोग कर रहे थे।