सियापुर गांव खंडेश्वर महादेव मंदिर पर श्रावण उद्यापन हुआ।कुंडेश्वर महादेव मंदिर पर शनिवार दोपहर 2 बजे को नारियल हवन किया गया। और महाप्रसाद का आयोजन भी रखा गया। जिसमें सैकड़ो भक्त जनों ने भाग लिया। श्रावण मास अंतिम दिन होने का कारण से सैकड़ो भक्तों की दर्शन के लिए भीड़ उमड़ी एवं गांव वासियों के द्वारा माह प्रसाद का आयोजन रखा गया।