मुंगेली, 11 सितंबर 2025 दिन गुरुवार को 1 बजे जिले में खरीफ सीजन के चलते यूरिया खाद की मांग बढ़ने पर आज मुंगेली उपज मंडी में किसानों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। स्थिति बिगड़ने की आशंका को देखते हुए पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल स्वयं मौके पर पहुंचे और किसानों से संयम बनाए रखने की अपील की। उन्होंने आश्वस्त किया कि खाद की कोई कमी नहीं है।