अंजड़ के टीनशैड लावारिस हालत में है जहां नातो रात के समय उजाला रहता है और नहीं कोई सुरक्षा व्यवस्था जहां आए दिन असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है, शासन द्वारा अनेकों नर्मदा नदी के डुब प्रभावितों को यहां पर लाकर अस्थाई तौर पर रखा गया तब से अभी तक यह लोग यहां रह रहे हैं धिरे धिरे शासन द्वारा इन्हें दि जा रही सभी सुविधाओं को भी खत्म कर दिया है।