थाना क्षेत्र मलावन के अंतर्गत की यह पूरी घटना सामने आई है जिसके बाद ग्रामीणों ने ड्रोन देखे जाने के बाद रात जाग कर काटी, ड्रोन देखे जाने के साथ-साथ प्रधान के घर के पास लगे एक कैमरे में बुर्का नुमा आकृति भी कैद हुई जिसके कारण और ग्रामीणों मैं हड़कंप मजा हुआ है। दोनों ही घटनाओं के कारण गांव में काफी लोग डरे हुए हैं