तारानगर थाना क्षेत्र के गांव हडिय़ाल के पास एन.एच. 52 पर बुधवार को सडक़ निर्माण कार्य के चलते संकेत बोर्ड के नहीं लगे होने के कारण एक ट्रक पलटा खा गया। तथा चालक व परिचालक बाल-बाल बच गये। हांलाकि परिचालक के हल्की फूल्की चोट लगाना बताया जा रहा है। एन.एच. 52 पर हडिय़ाल व दुधवा खारा के बीच बन रहे ऑवर ब्रिज के कारण सडक़ मार्ग पर बने गडढे में ट्रक पलटा खा गया।