छतरपुर तहसील क्षेत्र के कादरी गांव में हनुमत विश्वकर्मा के खेत पर रविवार रात 31 अगस्त को यह कुआं अचानक निकला हैं जिसके गहराई 20 से 30 फिट बताई जा रही हैं सोमवार 1 सितंबर को दिनभर मामला पूरे क्षेत्र में कौतूहल का विषय बन गया कादरी गांव में विंध्यवासिनी माता मंदिर के पास हनुमत विश्वकर्मा के खेत में यह कुआं निकला हैं जिसे लोग देवी माता का चमत्कार मान रहे हैं !