विगत कुछ दिनों से कुहड़ मैठाणा मथरपाल सड़क ठेली गरमथा तोक पास भूस्खलन के चलते बाधित चल रही थी जिसे गुरुवार करीब 12:00 बजे यातायात हेतु खोल दिया गया जिसकी बात इस तरह लोगों के साथ वाहन स्वामियों ने राहत की सांस ली क्योंकि सड़क बंद होने से आधे दर्द से अधिक वाहन फंस गए थे जिससे उनके सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया था।