दानापुर मंडल रेल के अथमलगोला रेलवे स्टेशन का प्लेटफार्म संख्या एक और दो मवेशी का चारागाह बन गया है। हालत यह है कि प्लेटफार्म पर खुलेआम पशु को खुला छोड़कर पशुपालक यात्री सेड मे चैन की नींद सोते रहते हैं और पशु प्लेटफार्म पर घूमता रहता है। इस दौरान दर्जनों ट्रेन का आवागमन लगा रहता है। यदि कोई मवेशी अचानक पटरी पर आ जाए तो बड़ा रेल हादसा को कोई नहीं रोक सकता है।