कन्नौज में उमर्दा स्थित कॉउ मिल्क प्लांट का मंत्री धर्मपाल सिंह ने निरीक्षण किया।मंत्री ने प्लांट को जल्द शुरू कराए जाने और भुगतान दिलाने का आश्वासन दिया है। बंद कॉउ मिल्क प्लांट पर मंत्री के निरीक्षण के बाद अखिलेश यादव ने ट्वीट कर साधा निशाना।भाजपा सरकार के मंत्री जी को अब गो-वंश, दूध किसान और कर्मचारियों की सुध आई है - अखिलेश यादव