लहार के जनपद पंचायत कार्यालय परिसर में दो दिन से विभिन्न गांव की समस्या को लेकर धरने पर बैठे ग्रामीणों ने धरना जनपद पंचायत सीईओ के कहने पर समाप्त कर दिया है दरअसल लहार के काथा हलुवा पुरा शाह पुरा गांव में मुक्तिधाम में बाउंड्री वॉल तीन सेट न होने के चलते ग्रामीणों ने मजबूरन धरना प्रदर्शन किया था लेकिन जनपद सीईओ के आश्वासन देने पर इसको स्थगित किया गया है