शनिवार दोपहर मंझनपुर स्थित जिला पंचायत कार्यालय अध्यक्ष से शिकायत करने के लिए करारी इलाके के मीरापुर का युवक पहुंचा था।युवक अनिल शिकायत के बाद पत्रकारों से बातचीत की है।बताया- बीते दिनों चेकिंग के दौरान पुलिस द्वारा बदसुलूकी का आरोप लगाया है।बताया कि उसकी मां को गालियां दी गई है जिससे उसे ज्यादा तकलीफ पहुंची है।पीएम की नजीर देते हुए न्याय की मांग की है।