मंदसौर जिले में स्क्रब टायफस के 50 मरीज मिले लसूडिया तितरोद आक्याबिका कचनारा और हरिपुरा जैसे ग्रामीण क्षेत्रों में डॉक्टरों. ने सावधानी बरतने की सलाह दी,बताया की बीमारी का कारण पिस्सू के काटने से होता है पिस्सू चूहों में रहते हैं मंदसौर जिला अस्पताल के डॉक्टर शुभम सिलावट ने बताया कि बुखार सर्दी खांसी और हाथ पैर में दर्द के लक्षण होते हैं,