सूरतगढ़ से सटकर बहने वाली घग्गर नदी के नाली बैड एरिया मे एक बार फिर बाढ़ का पानी अपना रौद्र रूप दिखा सकता है। ऐसे मे जहां फ्लड अधिकारी सतर्क हो गए हैं, वहीं पानी की आवक का इंतजार कर रहे किसानों के चेहरों पर खुशी झलक उठी है। दरअसल बुधवार को शाम के समय पानी का गेज 5000 क्यूसेक दर्ज हुआ है। GFC के AEN ने देर शाम बताया कि इसका असर अगले दो-तीन दिनों में दिखेगा।