मिलादुन्नबी के मुबारक मौके पर जुमा के दिन सुबह 9.30 बजे इसरी बाजार,डुमरी,जामतारा समेत पूरे डुमरी प्रखंड में सरवरे आलम,रहमतुल्लिलाह आलमीन हज़रत मुहम्मद मुस्तफ़ा की पैदाइश की ख़ुशी में जुलूस-ए-मुहम्मदी बड़े अदब व एहतराम के साथ निकाली गई।बच्चे, नौजवान, बुज़ुर्ग ,औरतें, बच्चियां भारी तादाद में शरीक होकर अपने आका से मोहब्बत व अकीदत का इज़हार करते नज़र आए।