महादेव मठ गाँव मे बिजली के शार्ट सर्किट से लगी आग को दूसरे दिन भी बचें अवशेष को काबू पाने के लिए अग्निशमन गाड़ी लगे रहे। इस दौरान सीओ गोपाल पासवान,बीडीओ किशोर कुमार खुद घटना स्थल पर थे। सीओ श्री पासवान ने बताया कि अग्नि पीड़ित परिवार को हर सम्भव सहायता दिया जा रहा है, सामुदायिक किचेन चलाकर सभी पीड़ित को भोजन और ठहराव के लिए रेजड प्लेटफार्म पर टेंट लगाया गया ।