चैनपुर प्रखंड के रामपुर महुआ टोली गांव में जंगली जानवरों द्वारा एक किसान की फसल को भारी नुकसान पहुंचाया गया है।किसान रूबेन खलखो की पांच एकड़ में लगी मकई की फसल में से लगभग एक एकड़ फसल को जंगली सुअरों ने पूरी तरह से बर्बाद कर दिया।जिससे उन्हें आर्थिक रूप से भारी क्षति हुई है।रूबेन खलखो ने बताया कि उन्होंने कड़ी मेहनत से पांच एकड़ में मकई की खेती की थी।