आज सोमवार फिर कुल्लू के पीज के चिकनाड़ी नाले में बादल फटने से जलस्तर बढ़ने से शास्त्री नगर से गांधीनगर तक सड़क पर पानी बहने लगा वहीं नाले के किनारे बने घरों को खतरा बन गया। वार्ड नंबर 11 की पार्षद अमीना राजगौर महंत ने आज सोमवार करीब 5 बजे मौके पर पहुंच कर लोगों से नाले से दूर सुरक्षित जगह पर रहने का आग्रह किया। क्योंकि नाले में भूस्खलन का दौर भी जारी है