बुधवार को उपमुख्य सचेतक व शाहपुर के विधायक केवल सिंह पठानिया ने अमेरिका से आते ही शाहपुर में भारी बरसात के कारण हुए नुकसान का जायजा लिया। इस मौके पर उन्होंने भारी बारिश के चलते हुए नुकसान का सीएम सुक्खू को वीडियो कॉल के माध्यम से जायजा बताया। सीएम ने ब्लरी से धरमोथा पुलिया निर्माण के लिए 10 लाख रुपए भी स्वीकृत किए। प्रभावित परिवारों की आर्थिक सहायता की।