सरैयाहाट/थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव में गुरुवार 11:00 a.m को दो पक्षों के बीच आपसी विवत रंजिश को लेकर मारपीट मामले में दोनों पक्षों ने अलग-अलग मामला थाना में दर्ज कराया है प्रथम पक्ष के छोटू शाह ने दूसरे पक्ष के जुबेर मंसूरी जुनैद मंसूरी समेत चार लोगों पर तथा दूसरे पक्ष के मकीना बीवी ने इसी गांव के छोटू शाह पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया